Hindi, asked by Apurwasaraf23, 1 year ago

बड़ी परिवार की हानिया और छोटे परिवार की हानिया​

Answers

Answered by vasimjalegar27
2

Answer:

छोटा परिवार सुखी परिवार केवल विज्ञापन में ही अच्छा लगता है. अगर परिवार में केवल एक या दो ही बच्चे हों तो वो अत्याधिक लाड़ प्यार  से बिगड़कर  जिद्दी और स्वार्थी स्वभाव के बन  जाते. सुख और खुशी को सांझा करने और दूसरों की देखभाल करने की भावना उनमे पनप ही नहीं पाती. बड़े होने पर ऐसे बहुत से बच्चों को  स्कूल या कॉलेज मे अपने साथियों के साथ तालमेल बिठाने मे  कठिनाई होती  है. अपने स्वभाव के कारण वो या तो दबंग बन जाते हैं या दब्बू.  छोटी छोटी मुसीबतों का सामना होने पर वो जीवन की सच्चाई से मुँह छिपाना चाहतें हैं. हाल में  ऐसे समाचार भी पढ़ने को मिलें हैं  कि किसी ऐसे छोटे बच्चे ने  माता पिता द्वारा उनके लिए  फोन या जैकेट को खरीदने से इंकार करने पर अपनी जान तक गवां दी. वयस्क होने पर भी ऐसे बच्चों मे दुनियादारी की समझ नहीं आती और उनका व्यवहार जिद्दी और स्वार्थी बच्चे की तरह ही रहता है. ऐसे  लोग  अपने जीवन साथी से भी अपनी हर बात मनवाने की जिद्द करते हैं जिससे वैवाहिक जीवन मे तनाव  पैदा होता है और पति पत्नी जीवन मे सुख नहीं ले पाते. 

Similar questions