Hindi, asked by ranajit1709, 11 months ago

"बुरा आचरण, सदा नुकसान देता है" समझते हुए छोटे भाई को पत्र लिखो।

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

"बुरा आचरण, सदा नुकसान देता है" समझते हुए छोटे भाई को पत्र लिखो।

स्थान : पटना

दिनांक : ०९/०२/२०

प्रिय गणेश

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । इस पत्र के माध्यम से तुम्हें आज कुछ सीख देना चाहूंगा कि बुरा आचरण सदा ही नुकसानदेह होता है । बुरा आचरण वाला कभी अपने जीवन में ऊपर नहीं उठ पाता । वह हमेशा दूसरों को तकलीफ एवं दुख देता है । बुरे आचरण वाले लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए । बुरे आचरण वाले लोगों से कभी उठना बैठना मेल मिलाप नहीं रखना चाहिए । अगर हम उनसे नज़दीकियां बनाएंगे तो हमारा अच्छा आचरण भी उसके बुरे आचरण के साथ मिल जाएगा । इसलिए मैं तुम्हें सलाह देता हूं कि हमेशा बुरे आचरण वाले लोगों से दूर रहना । यह तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा ।

तुम्हारा बड़ा भाई

निखिल

Answered by αηυяαg
31

Explanation:

Answer:

"बुरा आचरण, सदा नुकसान देता है" समझते हुए छोटे भाई को पत्र लिखो।

स्थान : पटना

दिनांक : ०९/०२/२०

प्रिय गणेश

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । इस पत्र के माध्यम से तुम्हें आज कुछ सीख देना चाहूंगा कि बुरा आचरण सदा ही नुकसानदेह होता है । बुरा आचरण वाला कभी अपने जीवन में ऊपर नहीं उठ पाता । वह हमेशा दूसरों को तकलीफ एवं दुख देता है । बुरे आचरण वाले लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए । बुरे आचरण वाले लोगों से कभी उठना बैठना मेल मिलाप नहीं रखना चाहिए । अगर हम उनसे नज़दीकियां बनाएंगे तो हमारा अच्छा आचरण भी उसके बुरे आचरण के साथ मिल जाएगा । इसलिए मैं तुम्हें सलाह देता हूं कि हमेशा बुरे आचरण वाले लोगों से दूर रहना । यह तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा ।

तुम्हारा बड़ा भाई

Jatin

Similar questions