Hindi, asked by dipakdipak53156, 4 months ago

बार-बार कुदार दिखा कर आप मुझे उड़ाना चाहते हैं किसने किससे कहा​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ बार-बार कुठार दिखा कर आप मुझे उड़ाना चाहते हैं, किसने किससे कहा​

✎...  बार-बार कुठार दिखा कर आप मुझे उड़ाना चाहते हैं, ये लक्ष्मण ने परशुराम से कहा।

‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ पाठ में लक्ष्मण परशुराम से कहते हैं...

बिहँसि लखनु बोले मृदु बानी । अहो मुनीसु महाभट मानी ।।

पुनि-पुनि मोहि देखाव कुठारु। चहत उड़ावन फैंक पहारू॥

अर्थात परशुराम द्वारा लक्ष्मण को बार-बार अपने कुठार यानी फरसे का भय दिखा द्वारा समाप्त कर देने की बात कहने पर लक्ष्मण क्रोध में आकर उनसे कहते हैं कि यह कुठार यानी फरसा दिखाकर आप मानो उससे पहाड़ उड़ाने जैसी बातें कर रहे हैं। यहाँ हम कोई कमजोर नही जो आपके कुठार के भय से डर जायें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता  

https://brainly.in/question/22438663

प्रस्तुत पाठ के आधार पर राम लक्ष्मण और परशुराम तीनों के चरित्र की विशेषता लिखिए ।

https://brainly.in/question/18010584  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions