Hindi, asked by vu14182, 2 months ago

बारी बारी ऋतुएँ आती
अपनी छटा थहाँ दिखाती
फल फूलों से भरे वगीयो
चिडिया मीठे गीत सूनाती
देश मेरा यह सबसे न्यारा
कितना सूंदर कितना प्यारा

थह आशयवाली पकितयाँ कविता से चूनकर लिखें। समय समय पर ऋतूँए आती हैं और शोभा बढाती हैं।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

ऋतु एक वर्ष से छोटा कालखंड है जिसमें मौसम की दशाएँ एक खास प्रकार की होती हैं। यह कालखण्ड एक वर्ष को कई भागों में विभाजित करता है जिनके दौरान पृथ्वी के सूर्य की परिक्रमा के परिणामस्वरूप दिन की अवधि, तापमान, वर्षा, आर्द्रता इत्यादि मौसमी दशाएँ एक चक्रीय रूप में बदलती हैं। मौसम की दशाओं में वर्ष के दौरान इस चक्रीय बदलाव का प्रभाव पारितंत्र पर पड़ता है और इस प्रकार पारितंत्रीय ऋतुएँ निर्मित होती हैं यथा पश्चिम बंगाल में जुलाई से सितम्बर तक वर्षा ऋतु होती है, यानि पश्चिम बंगाल में जुलाई से अक्टूबर तक, वर्ष के अन्य कालखंडो की अपेक्षा अधिक वर्षा होती है। इसी प्रकार यदि कहा जाय कि तमिलनाडु में मार्च से जुलाई तक ग्रीष्म ऋतु होती है, तो इसका अर्थ है कि तमिलनाडु में मार्च से जुलाई तक के महीने साल के अन्य समयों की अपेक्षा गर्म रहते हैं।

Explanation:

mark as brainlist pls

Answered by lalitakhemrajsharma
0

Answer:

answer is correct above

Similar questions