Hindi, asked by laxmilaxmi96859, 3 months ago

बैर भाव छूटकर कब शांत रस का आविभारव होता है?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ बैर भाव छूटकर कब शांत रस का अविर्भाव होता है ?​

✎... बैरभाव छूटकर शांत रस का आविर्भाव तब होता है, जब दो परस्पर बैरभाव रखने वाले व्यक्ति एक-दूसरे से बिछड़ते हैं तो एक व्यक्ति दूसरे के विषय में सोचता है, अब तो यह यहाँ से जा रहा है, अब इससे बैर-भाव रखने से कोई लाभ नहीं और उसकी विदाई के समय उसके प्रति शत्रुता का सारा भाव समाप्त हो जाता है। एक व्यक्ति दूसरे के प्रति अपने पिछले सारे कड़वे अनुभवों को भुला देता है। यहीं पर शांत रस का आविर्भाव होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by pihu15125
0

Answer:

विदाई के समय

Explanation:

Similar questions