Hindi, asked by abby8239, 9 months ago

बोर्ड की परीक्षा में कैसे अंक प्राप्त होंगे इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए 2 छात्रों के बीच हुआ संवाद लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

बोर्ड परीक्षा का आगाज होने वाला है. छात्र जीवन में बोर्ड परीक्षाएं काफी अहम होती है. जिसकी तैयारी हर छात्र खूब मेहनत से करते हैं. वही जो छात्र बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. अगर आप परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो ये बातें पढ़ लें.

- जैसे ही प्रश्न पत्र हाथ में सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़ें. जिसके बाद जिस प्रश्न का जवाब आपको पहले आता हो, उसका उत्तर लिखें.

- परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब कम शब्दों में ही देना होता है. अगर आपका थ्योरी का पेपर है तो आप देख लें कि वह प्रश्न कितने नंबर का है और उस हिसाब से उत्तर लिखे. ध्यान रखें उत्तर लिखते समय ओवरराइटिंग की भूल न करें.

- आपको बता दें, उत्तर लिखने का एक तरीका होता है. जितना स्पष्ट और सटीक आपको जवाब होगा. उतने अच्छे नंबर आपके आ सकते हैं.

- अक्सर देखा जाता है की बहुत सारे ऐसे भी छा6 होते है जिन्हें जो प्रश्न के उत्तर आते है उस प्रश्न का जवाब काफी लंबा दे देते है जबकि प्रश्न किस आधारित पर है यह देखना भूल जाते है यदि कोई प्रश्न लघु उत्तरीय (Short Question) है लेकिन इसका Answer बड़ा दे देने से हमारे मार्क्स ज्यादा नही आएंगे. ऐसे में पेपर ध्यान से पढ़ें.

- “सभी प्रश्नों के हल करना अनिवार्य है” या “All Question Answer is Compulsory” प्रश्न पत्र के ऊपर लिखा होता है. जिसका मतलब है कि प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्न आपको करने हैं. इसलिए गलती से भी किसी भी प्रश्न को ना छोड़े

Similar questions