Hindi, asked by mn7804235, 5 days ago

ब्रूडर के दो लाभ लिखिए। `​

Answers

Answered by vishwakarmaraj554
3

Answer:

इससे मुर्गियों का विकास अच्छे से होता है।

इससे छोटे चूज़े कम मरते हैं (Early Chicks Motility)।

अच्छे से विकास होने पर अच्छा वज़न आता है जिससे मुनाफा होता है।

मुर्गियां बिमारियों से दूर रहती हैं।

चूज़े अच्छे से दाना खाते हैं और पानी पीते हैं।

मृत्यु दर कम होने पर चूजों के व्यापार में ज्यादा मुनाफा होता है।

Answered by mad210216
0

ब्रूडर

Explanation:

  • ब्रूडर एक ऐसे प्रकार का यंत्र है जिसका उपयोग चूज़ों का पालन पोषण करने के लिए किया जाता है। इसमें कुछ समय तक चूजों को गरम वातावरण, खाना, पीना दिया जाता है और उनका ख्याल रखा जाता है।
  • ब्रूडर से होनेवाले लाभ:
  • इससे चूज़ों में एक बेहतर प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित होती है, जिससे वे स्वस्थ और लंबे समय तक जीवित रह सकते है।
  • इससे चूज़ों में शरीर के ऊतकों का अच्छा विकास होता है, जिससे चूजें  उचित शरीर का तापमान प्राप्त कर पाते है।
  • इससे चूज़ों में अंत:स्त्रावी तंत्र और पाचन तंत्र सक्रिय बन जाते है।

Similar questions