ब्राजील में किस किस्म के ज्यादा जंगलात पाए जाते हैं
Answers
Answer:
thatgsvhndnujnsubbxujdnkzjdnskj ex
Answer:
ब्राजील का एक वर्षावन वैज्ञानिकों और रिसर्चरों के लिए स्वर्ग जैसा है. यह अमेजन के जंगलों की तरह मशहूर तो नहीं लेकिन जीव जंतुओं और पेड़ पौधे के मामले में उससे कमजोर भी नहीं. इस जंगल में भी इंसानों ने खूब अतिक्रमण किया है.
ब्राजील के दक्षिण पूर्वी राज्य पराना के ग्वाराक्वेकाबा में मौजूद वर्षा वन कभी माटा अटलांटिका के नाम से मशहूर विशाल जंगल के एक कोने भर जितना बचा है. करीब 13 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला जंगल अमेजन से आकार में चौथाई भर ही था लेकिन पुर्तगाली उपनिवेशक यहां 16वीं सदी में ही आ गए थे. अब तो महज 10 फीसदी हिस्सा ही बचा है. खेती और शहर बसाने के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई ने इस जंगल का बुरा हाल किया है. ब्राजील के करीब 19 करोड़ से ज्यादा आबादी का 65 फीसदी हिस्सा इसी इलाके में रहता है जहां साओ पाओलो और रियो जैसे बड़े शहर हैं. जो कुछ बचा है वह भी ब्राजील के तटों पर कई टुकड़ों में बंटा है. पूरे जंगल का केवल 2 फीसदी हिस्सा ही संरक्षित इलाके के रूप में है.