बेरोजगारी के मुख्य कारण कौन से हैं
Answers
भारत में बेरोजगारी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ये है शिक्षा की कमी, अच्छे शिक्षक की भी कमी और गोरमेंट नैकरी में धाधली, इन कारण से बेरोजगारी और बढ़ी है इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन के मुताबीक बेरोजगारी की संख्या २०१७ में भारत में 1 करोड़ 83 लाख लोग बेरोजगार थे. और 2018 में संख्या बढ़कर 1 करोड़ 86 लाख हो गई है
शिक्षा की कमी:-
भारत में शिक्षा की बहुत कमी है जिसके कारण भारत में दिन प्रतदीन बेरोजगारी बढती जा रही है हम आप को बता दे की उत्तर प्रदेश और विहार में सबसे ज्यादा शिक्षा की कमी है जिसके कारण उत्तर प्रदेश और विहार में पिछले कुछ सालो में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बड़ी है मै एक दिन स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया की रिपोर्ट देख रही थी उस रिपोर्ट में मैंने ये देखा की उच्च शिक्षा प्राप्त और युवाओं में बेरोजगारी की दर १६% तक पहुंच गई है जिससे देश में और बेरोजगारी बढती जा रही है देश के उत्तरी राज्य - उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी शिक्षा की कमी से प्रभावित हुई हैं
शिक्षक की भी कमी:-
सरकारी स्कूल और कालेज में शिक्षक की बहुत कमी है और जो भी शिक्षक है उसमे से कुछ तो पढ़ाना नहीं चाहते है और कुछ उसके योग्य नहीं है जिसमे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की बहुत कमी है देश भर में उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की भी बहुत कमी है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक क्लास में ३० बच्चो पे १ शिक्षक होना चाहिए, लेकिन हमरी शिक्षा प्रणाली इतनी खरब है की हम इस डाटा का रिपोर्ट ही नहीं तैयार किया गया है Centre for Budget and Governance Accountability और Child Rights and You ने एक सर्वे किया जिसमें यह डाटा पता चला की कि 6 राज्यों में 6 लाख से अधिक प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक की कमी हैं जिसमे की बिहार और यूपी में 5 लाख से अधिक शिक्षक की कमी हैं. अब आप ही सोचिए इन राज्यों में शिक्षक की कमी के कारण उन बच्चो पे क्या हालत होती होगी और कैसी पढाई होती होगी |
गोरमेंट नैकरी में धाधली:-
आये दिन गोरमेंट नैकरी में धाधली हो रही रही कोई सा भी न्यूज़ पेपर या शिक्षा न्यूज़ वेबसाइट आप देख लीजिये उसमे डेली कोई न कोई नैकरी में धाधली का न्यूज़ मिल ही जायेगा | अभी कुछ रोज मै पहले न्यूज़ वेबसाइट पे पढ़ रही थी उसमे परीक्षा नियामक ही upssc नैकरी के धाधली में गिरफ्तार की गई है ऐसे ही बहुत सारी गोरमेंट नैकरिया है जो किसी न किसी धाधली में फस जा रही रही मैंने ये देखा की शिक्षक से जुडी नैकरी तो सही तरीके से हो ही नहीं सकती जरुर कुछ न कुछ रुकावट होगी ऐसे ही 2011 uᴩᴅᴀᴛᴇ की शिक्षक नैकरी अभी भी नहीं पूरी हुई है तो आप लोग सोच सकते है की गोरमेंट टीचर बनना कितना मुस्किल होता जा रहा है ऐसा नहीं की पढाई टफ है या उसका एग्जाम है लेकिन ये नैकरी में धाधली के कारण मुश्किले बढ़ जाती है जिससे बेरोजगारी बढती है |