Social Sciences, asked by bootiam6, 2 months ago

बेरोजगारी क्या होती है बेरोजगारी के प्रकार बताएं​

Answers

Answered by nehaliganvit3
2

Explanation:

चक्रीय बेरोजगारी तब होती है, जब व्यवसाय चक्र में गिरावट के कारण श्रमिक अपनी नौकरी खो देते हैं। ... चक्रीय बेरोजगारी आमतौर पर उच्च बेरोजगारी का मुख्य कारण है। यदि कुल मांग में गिरावट लगातार है, और बेरोजगारी दीर्घकालिक है, तो इसे या तो मांग की कमी, सामान्य, या केनेसियन बेरोजगारी कहा जाता है।

Answered by sk181231
1

Answer:

\sf\red{AnsWEr}

बेरोज़गारी (Unemployment) या बेकारी किसी काम करने के लिए योग्य व उपलब्ध व्यक्ति की वह अवस्था होती है जिसमें उसकी न तो किसी कम्पनी या संस्थान के साथ और न ही अपने ही किसी व्यवसाय में नियुक्ति होती है। किसी देश, राज्य या अन्य क्षेत्र में पूरे श्रम करने वाले लोगों की आबादी में बेरोज़गारों का प्रतिशत उस स्थान का बेरोज़गारी दर (unemployment rate) कहलाता है। अगर वह लोग जो बालक, वृद्ध, रोगी या अन्य किसी अवस्था के कारण अनियोज्य (unemployable)- यानि रोज़गार के लिए अयोग्य - हों काम न करें तो उन्हें बेरोज़गार की श्रेणी में नहीं गिना जाता है और न ही उनकों बेरोज़गारी दर में सम्मिलित करा जाता है।

  • सामान्य बेरोजगारी
  • स्वैच्छिक बेरोजगारी
  • अक्षमता बेरोजगारी
  • संरचनात्मक बेरोजगारी
  • प्रच्छन्न बेरोजगारी
  • मौसमी बेरोजगारी
  • शिक्षित बेरोजगारी
  • चक्रीय बेरोजगारी
Similar questions