बेरोजगारी पर 300-400 शब्द में कहानी लिखिए
Answers
Explanation:
बेरोजगारी भारत में बेरोजगारी बहुत है जैसे कुछ लोग गांव में ऐसे होते हैं जिन्हें कोई रोजगार नहीं मिलता फिर भी वह कुछ ना कुछ करने के लिए सोचते हैं लेकिन कर नहीं पाते क्योंकि एक भी रोजगार का मौका नहीं मिलता उनके परिवार को बहुत ही बुरा असर पड़ता है सरकार को यह चाहिए कि वह कम से कम बेरोजगारों को रोजगार दे सके जिससे कि वह अपने दो वक्त की रोटी आप खा सके अपने परिवार को पॉल पास सके बेरोजगारी के कारण भारत बहुत ही पीछे चल रहा है सभी देशों में से यही कमी है कि आज भारत हमारी अमेरिका देश से कितने पीछे है इस गाड़ी भारत का एक बहुत बड़ा कमजोरी है जिसके कारण देश हमारा इतना पीछे अगर आज बेरोजगारी नहीं रहता तो मैं हमारा देश में अमेरिका से कम नहीं था अमेरिका में वही लोग रोजगार करते हैं अपना खुद का रोजी रोटी बनाते हैं लेकिन भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो बेरोजगार बेरोजगार बैठे थे उनके माता-पिता के कारण जीते हैं बेरोजगारी में वह आधा ही पेट खा कर सो जाते हैं क्योंकि उन्हें पता रहता है कि मेरे परिवार बच्चे लोग क्या खाएंगे लेकिन बेरोजगारी के कारण वह मजबूर कितने लोग भूखे खाते हैं कितने लोग सड़क के किनारे सोते हैं रात में जिनका टैक्स वसूला जाता है अगर सरकार इस पर कड़क निर्णय लेना चाहिए जिससे कि सभी बेरोजगारों को रोजगार मिल सके रोज उसके परिवार लोग जीत सके कम से कम उन्हें एक ऐसा नौकरी दे दिया जिससे कि वह कम से कम अपना घर बना सके बेरोजगारी हर परिवार में तो नहीं लेकिन भारत के भारत और अमेरिका से इसलिए पीछे है क्योंकि वहां पर कुछ ना कुछ अमेरिका में रहती है