|४) बेरोजगारी, दुख, कर्ज व तनाव से निदान पाने का रास्ता नशा है क्या? नही है तो बेटो को
नशे से कैसे बचाये और संस्कारी कैसे बनाये ।
Answers
Answered by
18
बेरोजगारी, दुख, कर्ज और तनाव से निदान पाने का नशा जैसा बुरा रास्ता कभी नहीं हो सकता है।
बुरी आदतों के सहारे हम अपने दुख को कम नहीं कर सकते और नाही किसी समस्या का समाधान नहीं निकाल सकते।
बेटों को नशा से बचाने के लिए उन्हें ये समझना होगा कि नशा करने से कुछ ठीक नहीं हो सकता। नशा करने से और हमें नुकसान ही होगा।
हम उन्हें किसी कार्य में उलझा कर रख सकते हैं ताकि उनका ध्यान बुरी आदतों पर ना जाए। इसके अलावा हमें नशा से होने वाले बीमारियों और दिक्कतों के बारे में उन्हें बताना और समझाना चाहिए।
Similar questions