Social Sciences, asked by mmk88930, 8 months ago

बेरोजगारी दूर करने के उपायों का वर्णन करें कोई चार ​

Answers

Answered by rinalprajapati08
2

Explanation:

आज भारत में अर्थव्यवस्था के कारण नौकरी कहीं नहीं मिल रही और लोग इधर-उधर बेरोजगार घूम रहे हैं. और अभी के दौर में बेरोजगारी की संख्या काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है. सरकार को देश में ये छह उपाय अवश्य करने चाहिए.

पहला उपाय, सरकार को चीन के बाजार को भारतीय बाजार में आने से रोकना चाहिए. दूसरा उपाय, छोटे उद्योगों को मदद करनी चाहिए. तीसरा उपाय, भारतीय बाजार को विदेशों में भी फैलाना होगा. चौथा उपाय, सरकार को सरकारी पूंजी को नियंत्रण में रखना चाहिए.

पांचवा उपाय, महंगाई पर काबू पाना होगा. और छठा उपाय, जो नेता राजनीति के लायक नहीं है, उसे राजनीति से छुट्टी करनी चाहिए. तभी जाकर भारत की अर्थव्यवस्था बदल सकती है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और भारत में बेरोजगारी भी कम होगी.

मो जमील, मधुबनी, बिहार

Similar questions