Chemistry, asked by lalchandbpl16, 7 hours ago

बोर के परमाणु मॉडल के किन्हीं चार अभिक्रिया तो को समझाइए​

Answers

Answered by singhalok0817
0

Answer:

oka एक बार फिर गांधी जी ने किया अप्राकृतिक सेक्स का आनंद ले सकते हैं

Answered by sonalip1219
0

बोहर का परमाणु मॉडल

व्याख्या:

बोहर का परमाणु मॉडल

  • नील बोहर के अनुसार परमाणु के नाभिक में इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सामूहिक रूप से मौजूद होते हैं।
  • एक परमाणु का इलेक्ट्रॉन वृत्तीय गति में परिक्रमा करता है, वृत्ताकार कक्षाओं को बंद करता है
  • एक परमाणु में अनंत संख्या में कक्षाएँ होती हैं।
  • प्रत्येक कक्षा निश्चित मात्रा में ऊर्जा से जुड़ी होती है। इस प्रकार कक्षा को ऊर्जा स्तर या ऊर्जा अवस्था भी कहा जाता है।
  • इन कक्षाओं की ऊर्जा नाभिक से दूर जाने पर बढ़ती है।
  • यद्यपि कक्षाओं की संख्या अनंत है, लेकिन इलेक्ट्रॉन उन सभी में परिक्रमा नहीं कर सकते हैं। यह केवल उन्हीं कक्षाओं में चक्कर लगा सकता है जिनके लिए कोणीय संवेग की मात्रा निर्धारित की जाती है
  • l= \frac{nh}{2π}
  • कक्षा में चक्कर लगाते समय, इलेक्ट्रॉन न तो कोई ऊर्जा खोएगा और न ही कोई ऊर्जा प्राप्त करेगा। और न ही कोई ऊर्जा प्राप्त करेगा। ऊर्जा तभी बदलती है जब कक्षा बदलती है।
Similar questions