ब्रिक्स संगठन की संरचना, उद्देश्यों एवं कार्यों की समीक्षा कीजिए।
Answers
Explanation:
ब्रिक्स: सामाजिक-आर्थिक सहयोग का एक दशक ब्रिक्स पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से बना समूह है। ... 2008-9 के वैश्विक वित्तीय संकट (जीएफसी) के समय बने इस समूह का मुख्य लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय मामलों पर सहयोग, नीति समन्वयन और राजनीतिक संवाद को बढ़ावा देना है।
Answer:
ब्रिक्स पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से बना समूह है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा वर्ष 2001 में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के इन पांच उभरते देशों के प्रस्तावित इस समूह को अधिकाधिक वैश्विक शक्ति परिवर्तन के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है.i 2008-9 के वैश्विक वित्तीय संकट (जीएफसी) के समय बने इस समूह का मुख्य लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय मामलों पर सहयोग, नीति समन्वयन और राजनीतिक संवाद को बढ़ावा देना है। लेकिन अपनी स्थापना के बाद से ब्रिक्स ने अपनी गतिविधियों का, विशेष रूप से समूह की नियमित बैठकें आयोजित करने, अंतरराष्ट्रीय संगठन में समन्वयक की भूमिका निभाने और अपने सदस्यों के बीच बहु-क्षेत्रीय सहयोग के लिए एजेंडा के निर्माण लिहाज़ से, विस्तार किया है। समूह का गठन 2009 में हुए पहले राष्ट्राध्यक्ष स्तरीय शिखर सम्मेलन के साथ हुआ था। इसके बाद हर साल वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए समूह की बैठक होती रही।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: सामाजिक-आर्थिक सहयोग का विश्लेषण
अब तक नौ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। 16 जून 2009 को रूस के येकातेरिनबर्ग में पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन; 16 अप्रैल 2010 को ब्राज़ीलिया, ब्राजील में दूसरा; 14 अप्रैल, 2011 को सान्या, चीन में तीसरा; 29 मार्च, 2012 को नई दिल्ली, भारत में चौथा; 26-27 अक्टूबर, 2013 को डरबन, दक्षिण अफ्रीका में पांचवां; फोर्टालेज़ा, ब्राजील में छठा, 14-16 जुलाई, 2014; उफा में सातवां, 8-9 जुलाई, 2015 को रूस में हुआ; आठवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 5-6 अक्टूबर, 2016 को भारत की अध्यक्षता के दौरान आयोजित किया गया था; और नौवां शिखर सम्मेलन चीन के शियामेन में 3-5 सितंबर, 2017 को आयोजित किया गया था।