Geography, asked by kirtanhindu44221, 10 months ago

बोरा पवन कहाँ चलती हैं?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

here is answer

Explanation:

यूगोस्लाविया के एड्रियाटिक तट पर चलने वाली ठंडी हवा।

Answered by bhatiamona
0

बोरा पवने एड्रियाटिक सागर के पूर्वी तट पर चलती हैं। इन पवनों से इटली का उत्तरी भाग सर्वाधिक प्रभावित होता है।  

Explanation:

बोरा पवने एक प्रकार की शुष्क और ठंडी हवायें हैं जो अत्यन्त प्रचंड होती हैं। ये पवनें एड्रियाटिक सागर के पूर्वी तट पर चलती हैं और इनसे इटली का उत्तरी भाग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।

कभी-कभी इनकी गति इतनी तेज होती है कि इनके रास्ते में पड़ने वाली इमारतों की छतें तक उड़ जाती हैं। इनके प्रचंड वेग से बड़े-बड़े पेड़ तक धराशायी हो जाते हैं। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि यह पवनें ने कई दिनों तक लगातार चलती रहती हैं।

Similar questions