Math, asked by dimpeshojha, 1 year ago

ब्रूस्टर का नियम है -​

Answers

Answered by vkyt
4

Answer:

अत: ब्रूस्टर के नियम के अनुसार –

μ = tan(i)

यहाँ μ = पारदर्शी माध्यम का अपवर्तनांक

i = ध्रुवण कोण

स्नेल का नियम हमने पढ़ा था जिसके अनुसार अपवर्तनांक और कोण में निम्न सम्बन्ध होता है –

ब्रूस्टर और स्नेल के नियमों की तुलना करने पर –

समीकरण 1 और समीकरण 2 की तुलना करने पर –

ब्रूस्टर के नियम के उपयोग या अनुप्रयोग (uses of brewster’s law)

ब्रुस्टर के नियम का सबसे अधिक उपयोग सूर्य के चश्मों में किया जाता है , जिन चश्मों को धुप से आखों को बचाने के लिए बनाया जाता है उनमें ब्रूस्टर के नियम का उपयोग किया जाता है जिससे सूर्य से आने वाली प्रकाश की चमक से आँखों को बचाया जा सके।

ठीक इसी प्रकार कैमरा से आने वाली चमक से बचने के लिए भी इसके अन्दर ब्रूस्टर का नियम काम में लिया जाता है जिससे कैमरा की चमक से आँखों को हानि न हो।

Similar questions