Hindi, asked by maniperumandla555, 3 months ago

बारिश के बारे में बातचीत कर दो
लोगा


Answers

Answered by alamaftab01
0

Explanation:

Rain is very important for us as it brings the great weather with it..

Rain is enjoyed by every creature.

Answered by mraj67142
0

Answer:

राम हे मित्र आजकल तो कितनी ज्यादा बारिश हो रही है

श्याम। हां हां मित्र हम भी कई दिन से यही देख रहे हैं कि हर जगह ही बहुत तेज और बहुत दिनों से बारिश का मौसम चल रहा है

राम। लेकिन यह तो अच्छा ही है ना जब बारिश नहीं होती तो अकाल पड़ जाता है अब बारिश है तो अच्छी ही बात तो है

श्याम। ज्यादा बारिश के कारण आपदा और बाढ़ आ जाती है

राम। हां हां मित्र यह तो सही बात है आजकल देख ही रहे हैं कि नालियों और रोड पर कितनी गंदगी रहती है बारिश के कारण तो नालियां भी जाम हो गई है और ज्यादा से ज्यादा मच्छर हो रहे हैं

श्याम। और ज्यादा मच्छरों के कारण तो राम आजकल बीमारियां भी कितनी फैल रही है आज ही देख लो लोग डाउन है एक बीमारी के कारण।

राम। हां हां मित्र इसी के चलते तो हम लोग घर बैठ चुके हैं

श्याम। देख लो कितनी सारे कारण हैं बारिश ज्यादा होने के कारण हो तुम कह रहे थे कि बारिश ज्यादा हो तो भी अच्छी ही बात है

राम। हां मित्र यह तो सही है तुमने मुझे अच्छा। अच्छा सा पाठ पढ़ाया है आज की कोई सी भी चीज जरूरत से ज्यादा बहुत ही हानिकारक होती है

श्याम; हां हां मित्र अच्छा चल हम चलो अब मैं भी चलता हूं नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और हमारा ज्यादा बातें करना हमारे लिए ही हानिकारक हो जाएगा

राम हां ठीक है मित्र चलो मैं भी चलता हूं बाय

Similar questions