बारिश के मौसम में स्कूल में किस प्रकार खुशियां मनाई गई थी?
Answers
Answer:
लखनऊ. गुरुवार को दिन में खिली धूप ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत दी। लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि दिन में खिली धूप की वजह से रात में ठंडक बढ़ेगी और भारी कोहरा भी छाये रहने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार के मौसम ने उन बच्चों के चेहरों पर खुशी ला दी, जिनके कल यानी तीन जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। आज के मौसम को देखते हुए किसी भी जिले में छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई है। सभी स्कूल पूर्व निर्धारित तिथियों पर खुलेंगे। गौरतलब है कि अलग-अलग जिलों में स्कूल खुलने की तारीख अलग-अलग हैं।
ठंड के चलते बाराबंकी और सीतापुर में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों 4 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिये गये हैं। पांच जनवरी को रविवार है, इसलिये यहां छह जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा लखनऊ, सुलतानपुर और श्रावास्ती समेत कई जिलों में तीन जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी है। यहां शनिवार को स्कूल खुलेंगे। कानपुर, रायबरेली, बहराइच, गोंडा और ललितपुर समेत कई जिलों में स्कूल तीन जनवरी (शुक्रवार) का खुल रहे हैं। आपको बता दें कि स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टियां हैं न कि अध्यापकों के लिए। टीचर्स को रोजाना स्कूल जाना होता है।