Science, asked by MAHUSANKHLA, 1 year ago

बारिश किस कारण होती है ?

Answers

Answered by ansistkharms
5

_________Hello Guys__________

___________________________

Q.बारिश किस कारण होती है ?

_______________________________

Answer:- समुद्र, झील, तालाब और नदियों का पानी सूरज की गर्मी से वाष्प बनकर ऊपर उठता है। इस वाष्प से बादल बनते हैं।

ये बादल जब ठंडी हवा से टकराते हैं तो इनमें रहने वाले वाष्प के कण पानी की बूँद बन जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कमरे की हवा में रहने वाली वाष्प फ्रिज से निकाले गए ठंडे के कैन से टकरा कर पानी की बूँद बन जाती है।

Similar questions