बारिश के दिनों में हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में अपने विचार लिखिए
Answers
बारिश के दिनों में हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है:
बारिश के दिनों में नमी की वजह से इस दिनों कोई भी वायरस पैदा हो जाता और इससे बीमारियाँ लगने का डर होता है| बारिश के दिनों में हमें नहीं भीगना चाहिए | भीग जाने के कारण हम सर्द-गर्म हो जाते है इसके कारण हमारे शरीर में की तरह की बीमारियाँ लग सकती है जैसे , निमोनिया, जुकाम , बुखार , सर्दी , गला खराब आदि |
घर के आस-पास जो बारिश का पानी जमा होता है हमें उसे साफ कर देना चाहिए | इसी पानी में मक्खी-मच्छर पैदा होते और बीमारियाँ फैलाते है|
रूम कूलरों, फूलदानों से निकला हुए पानी को हमें साफ कर देना चाहिए|
बारिश के समय हमें बहार निकलते समय छाता , रेनकोट आदि का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकी हम गीले होने से बच सके और नमी से बचे रहे|
अपने खाने-पिने का ध्यान रखना चाहिए| ताज़ा खाने का सेवन करना चाहिए और उबला हुआ पानी पीना चाहिए|