Hindi, asked by ssingh95, 9 months ago

बारिश के दिनों में हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
138

बारिश के दिनों में हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है:

बारिश के दिनों में नमी की वजह से इस दिनों कोई भी वायरस पैदा हो जाता और इससे बीमारियाँ लगने का डर होता है| बारिश के दिनों में हमें नहीं भीगना चाहिए | भीग जाने के कारण हम सर्द-गर्म हो जाते है इसके कारण हमारे शरीर में की तरह की बीमारियाँ लग सकती है जैसे , निमोनिया, जुकाम , बुखार , सर्दी , गला खराब आदि |

घर के आस-पास जो बारिश का पानी जमा होता है हमें उसे साफ कर देना चाहिए | इसी पानी में मक्खी-मच्छर पैदा होते और बीमारियाँ फैलाते है|

रूम कूलरों, फूलदानों से निकला हुए पानी को हमें साफ कर देना चाहिए|

बारिश के समय हमें बहार निकलते समय छाता , रेनकोट आदि का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकी हम गीले होने से बच सके और नमी से बचे रहे|

अपने खाने-पिने का ध्यान रखना चाहिए| ताज़ा खाने का सेवन करना चाहिए और उबला हुआ पानी पीना चाहिए|

Similar questions