Hindi, asked by sanasaleem26052004, 1 day ago

बारिश की वह सुबह पर रचनात्मक लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
29

बारिश की वह सुबह पर रचनात्मक लेखन :

सुबह अचानक से बारिश लगना , उस दिन की बात अलग थी | अगले दिन मुझे अपनी नौकरी के पहले दिन के लिए जाना था | मैं बहुत खुश थी | सारी रात मुझे नींद नहीं आ रही थी | जैसे-तैसे मुझे नींद आई , जब सुबह आँख खुली तब बहुत बारिश हो रही थी |

   मुझे बारिश देखकर डर लग रहा था , कि अब कैसे जाऊँगी | मेरा ऑफिस मेरे घर से दूर एक गाँव में था | रास्ता कच्चा था | मैंने हिम्मत नहीं हारी , मैं तैयार हुई और छाता लिया और जूते पहने और घर से निकल गई | रास्ते में बहुत से लोग मिले , मुझे बहुत हिम्मत मिली | हम सब मिलकर ऑफिस पहुंचे | यह बारिश मुझे हमेशा याद रहती है , बारिश के साथ हम ऑफिस पहुंचे थे |

Similar questions