Hindi, asked by bhumibasanwal22, 8 months ago

बारिश से उत्पन्न परेशानियां अथवा समस्याओं से बचाव के लिए उपाय एवं सावधानियों विषय पर अपने मित्र के साथ संवाद लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
3

बारिश से उत्पन्न परेशानियां अथवा समस्याओं से बचाव के लिए उपाय एवं सावधानियों विषय पर अपने मित्र के साथ संवाद

मित्र1: सोहन कैसे हो?

मित्र2: राम मैं ठीक तुम बताओ?

मित्र1: सोहन मैं भी ठीक हूँ, आज के समय में बारिश में भीगने में डर लगता है , थोड़े से भी बीमार हो जाए तो लगता है कि बस करोना हो गया है|

मित्र2: सही कह रहे हो , हमें इस समय हमें अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है| बारिश में भीगना बीमारियों को न्योता देना है|

मित्र1: बारिश में भीग जाने की वजह से हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| हम सर्द-गर्म हो जाते है जिसके कारण हम बीमार पड़ जाते है|

मित्र2: हमें बारिश के समय घर से बहार नहीं निकलना चाहिए| जरूरी काम हो तो साथ में छाता और रेनकोट हमेशा साथ रखना चाहिए|

मित्र1: हमें बारिश के मौसम में बहार का कुछ भी नहीं खाना चाहिए और हमें पानी भी उबला हुआ पीना चाहिए|

मित्र2: बारिश के मौसम में अपने घर का शुद्द और ताज़ा भोजन का सेवन करना चाहिए| ताज़ा भोजन हमें बीमारियों से बचाता है|

मित्र1: हमें बारिश के मौसम में बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/21634153

Samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/7506989

Padhai m badta tanav par do adhyapko ke beech samvad likhiya

Similar questions