बारिश से उत्पन्न परेशानियां अथवा समस्याओं से बचाव के लिए उपाय एवं सावधानियों विषय पर अपने मित्र के साथ संवाद लिखिए
Answers
बारिश से उत्पन्न परेशानियां अथवा समस्याओं से बचाव के लिए उपाय एवं सावधानियों विषय पर अपने मित्र के साथ संवाद
मित्र1: सोहन कैसे हो?
मित्र2: राम मैं ठीक तुम बताओ?
मित्र1: सोहन मैं भी ठीक हूँ, आज के समय में बारिश में भीगने में डर लगता है , थोड़े से भी बीमार हो जाए तो लगता है कि बस करोना हो गया है|
मित्र2: सही कह रहे हो , हमें इस समय हमें अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है| बारिश में भीगना बीमारियों को न्योता देना है|
मित्र1: बारिश में भीग जाने की वजह से हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| हम सर्द-गर्म हो जाते है जिसके कारण हम बीमार पड़ जाते है|
मित्र2: हमें बारिश के समय घर से बहार नहीं निकलना चाहिए| जरूरी काम हो तो साथ में छाता और रेनकोट हमेशा साथ रखना चाहिए|
मित्र1: हमें बारिश के मौसम में बहार का कुछ भी नहीं खाना चाहिए और हमें पानी भी उबला हुआ पीना चाहिए|
मित्र2: बारिश के मौसम में अपने घर का शुद्द और ताज़ा भोजन का सेवन करना चाहिए| ताज़ा भोजन हमें बीमारियों से बचाता है|
मित्र1: हमें बारिश के मौसम में बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/21634153
Samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/7506989
Padhai m badta tanav par do adhyapko ke beech samvad likhiya