ब्रिटेन की अलगाववाद की नीति कब तक चलती रही?
Answers
Answered by
0
➲ ब्रिटेन की अलगाववाद की नीति 1891 के बाद तक जारी रही।
⏩ इंग्लैंड को लंबे समय तक नेपोलियन के साथ युद्ध में व्यस्त रहना पड़ता था, जिस कारण उसको जन-धन की हानि होती थी। 1815 में युद्धों की यह संघर्ष समाप्त हो गया, उसके बाद इंग्लैंड में राजनीतिक स्थिरता आई और उसने स्वयं को यूरोप के झगड़ों से दूर रखना शुरू कर दिया। इंग्लैंड द्वारा अपनाई के कुछ शांतिप्रिय नीतियों के कारण उसने अनेक युद्धों को टाला। इंग्लैंड की युद्ध त्याग और शांति वार्ता के अनुसरण की नीति को ‘शानदार पृथक्करण’ अथवा ‘अलगाववाद की नीति’ का नाम दिया गया। इंग्लैंड ने 1891 के बाद तक अपनी इस नीति को जारी रखा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions