Social Sciences, asked by Ricky7521, 1 year ago

ब्रिटेन की महिला कामगारों ने स्पिनिंग जेनी पर हमला क्यों किया? कारण बताइए।

Answers

Answered by nivabora539
9

Answer:

ब्रिटेन की महिला कामगारों ने स्पिनिंग जेनी मशीनों पर हमले किए :  

स्पिनिंग जेनी ऊन की कटाई की एक मशीन थी । जिसका आविष्कार 1764 में हरग्रीव्ज़ ने किया था । इस मशीन द्वारा एक मजदूर एक पहिए की सहायता से बहुत  सी तकलियों को एक साथ घुमा देता था। इस तरह ऊन के कई धागे एक साथ बनने लगे थे। परिणाम स्वरुप ब्रिटेन के हाथ से ऊन काटने वाली महिलाओं को बेरोज़गारी का डर सताने लगा। इसके कारण इन महिला कामगारों ने स्पिनिंग जेनी मशीनों पर हमले बोले। इन मशीनों के प्रचलन से लंबे समय तक यह टकराव चलता रहा।

please mark me as brainlist.

Answered by franktheruler
0

ब्रिटेन की महिला कामगारों द्वारा स्पिनिंग जेनी पर हमला करने का कारण :

  • स्पिनिंग जेनी ऊन की कताई के लिए प्रयोग की जाने वाली एक मशीन थी।
  • स्पिनिंग जेनी को श्रम के लिए अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता नहीं थी। केवल एक व्यक्ति ही उस पर काम करने के लिए आवश्यक था।
  • जो महिलाएं कताई के काम से अपना व अपने परिवार का पेट पालती थी। स्पिनिंग जेनी के कारण वे बेरोजगार हो गई।
  • इस मशीन का आविष्कार 1764 में हरग्रीवस ने किया था।
  • यह मशीन एक व्यक्ति द्वारा एक पहिए की मदद से कई तकलियो को एक साथ घुमा देती थी। इस प्रकार ऊन के कई धागे एक साथ बनने लगे थे।
  • इससे कताई के कारखाने वालो को लाभ पहुंचा । उनके लिए मशीन द्वारा कताई करने से कम समय में अधिक कार्य हो रहा था।
  • दूसरी ओर बेरोजगारी के डर से महिलाओं ने स्पिनिंग जेनी पर हमला कर दिया।

#SPJ2

Similar questions