Hindi, asked by arvindrthakur37, 1 month ago

ब्रिटेन में मजदूर दलों की विचारधारा को स्पाट कीजिए

Answers

Answered by pmallaiya
28

Answer:

लेबर पार्टी ब्रिटेन की एक सेंटर - लेफ्ट यानि (उदार वामपंथी विचारधारा वाली) राजनीतिक पार्टी है।[4][5][6][7][8] इसका जन्म उन्नीसवीं शताब्दी के मजदूर संगठनो के आंदोलन और समाजवादी राजनैतिक दलों के उदय के साथ हुआ जिसे उदार गिरिजाघर (ब्रॉड चर्च) कह के परिभाषित किया गया। इस दल की विचारधारा बहुत विस्तृत है जिसमें प्रखर समाजवाद से लेकर उदारवादी समाजवादी लोकतंत्र की विचारधारा शामिल हैं।

Answered by probrainsme102
0

Answer:

मजदूर वर्ग की राजनीतिक आवाज

Explanation:

मजदूर वर्ग की राजनीतिक आवाज बनने के लक्ष्य के साथ, लेबर पार्टी की स्थापना 1900 में एक श्रमिक आंदोलन के परिणामस्वरूप हुई थी। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, श्रम प्रतिनिधि भी एक राष्ट्रीय सरकार में भाग ले रहे थे, और इस तरह श्रम ने पहली बार सत्ता का स्वाद चखा। चुनाव के बाद, लिबरल पार्टी का प्रभाव कम होने लगा और लेबर सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरा।

#SPJ3

Similar questions
Math, 1 month ago