History, asked by upashnajha1234, 5 months ago

ब्रिटेन में "रेल किंग" के रूप में किसे जाना जाता था ?​

Answers

Answered by shishir303
1

O  जार्ज हडसन

ब्रिटेन में ‘जॉर्ज हडसन’ को रेल किंग के नाम से जाना जाता है।

‘जॉर्ज हडसन’ ब्रिटेन के रेलवे डेवलपर और राजनेता थे। जिन्होंने 1840 के दशक में ब्रिटेन में रेलवे नेटवर्क को बिछाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस कार्य के लिए उन्हें ‘रेल किंग’ के नाम से जाना गया।

जॉर्ज हडसन ने रेल के द्वारा लंदन को एडिनबर्ग से जोड़ा था। उन्होंने ब्रिटेन की रेलवे कंपनियों विलय प्रक्रिया को भी अंजाम दिया। उन्होंने अपने होम सिटी यार्क को एक रेलवे जंक्शन के रूप में भी विकसित किया। इस तरह उन्होंने ब्रिटेन में रेलवे नेटवर्क के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और ब्रिटेन के ‘रेल किंग’ के नाम से मशहूर हुए।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions