) ब्रिटिश काल के दौरान जिलाधीश का पदनाम क्या था?
IndiaHERI
Trn
Answers
Answered by
0
O कलेक्टर
► ब्रिटिश काल के दौरान जिलाधीश को ‘कलेक्टर’ कहा जाता था।
स्पष्टीकरण:
ब्रिटिश काल के दौरान जिलाधीश यानी जिलाधिकारी को ‘कलेक्टर’ के नाम से जाना जाता था। ‘कलेक्टर’ नाम के पद का सृजन बंगाल के पहले गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स के दिमाग का आयडिया था। इससे पहले किसी भी जिला के प्रमुख को नायब सूबेदार कहा जाता था। वारेन हेस्टिंग्स ने जिले के प्रमुख के रूप में एक नए पद का सृजन करने की योजना बनाई, जिस पर जिले के तमाम विभागों की जिम्मेदारी तो हो ही साथ ही वो जिला स्तर पर एक नियंत्रक शक्ति की तरह काम करे। इसलिए वारेन हेस्टिंग्स ने कलेक्टर के पद का सृजन किया और जिला के प्रमुख को कलेक्टर कहा जाने लगा। हेस्टिंग्स ने यह व्यवस्था 1772 ईस्वी में लागू कर दी थी।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions