Political Science, asked by arjunpatel41370, 1 month ago

ब्रिटिश लार्ड सभा के अमेरिकी सीनेट से तुलना कीजिए क्या आप इस कथन से सहमत है कि सीनेट संसार के सभी द्वितीय सदनो में सर्वाधिक शक्तिशाली है

Answers

Answered by govindabhilala95
0

ब्रिटिश लार्ड सभा के अमेरिकी सीनेट की तुलना कीजिए क्या आप इस कथन से सहमत हैं कि सीनेट संसार के सभी तृतीय साधनों में संगति शक्तिशाली है

Answered by shishir303
0

ब्रिटिश लार्ड सभा की अमेरिकी सीनेट से तुलना इस प्रकार है...

  • अमेरिकी सीनेट अमेरिका कांग्रेस का द्वितीय सदन है, और जबकि लार्ड सभा ब्रिटिश संसद का द्वितीय सदन है।
  • अमेरिकी सीनेट द्वितीय सदनों की नजरिये से एक शक्तिशाली है, जबकि लार्ड सभा शक्ति की दृष्टि से निर्बल सदन है।
  • अमेरिकी सीनेट और ब्रिटिश सभा दोनो पूँजीपतियों के हितों का सर्मथन और रक्षा करती हैं।
  • अमेरिकी सीनेट अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्तियों को नियंत्रित करती है, जबकि लॉर्ड सभा को इस विषय में कोई विशेष अधिकार नही है।
  • अमेरिकी सीनेट के सदस्यो की 100 होती है, जिसक कारण वो अपने कार्यों का संचालन कुशलता से कर पाती है, जबकि लॉर्ड सभा के सदस्यों की संख्या 1080 है, तो इतनी बड़ी संख्या वाली संस्था का कार्य संचालन बेहद कठिन हो जाता है।
  • लॉर्ड सभा के अधिकांश सदस्य वंश-परम्परा के आधार पर अपना चुने जाते हैं, वे जनप्रतिनिधि नही होते, जबकि सीनेट के सदस्य प्रत्यक्ष निर्वाचन के आधार पर चुने जाते हैं, और सही मायनों में जनप्रतिनिधि होते हैं।
  • लॉर्ड सभा के सदस्यों की सदस्यता आजीवन रहती है, जबकि सीनेट के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है।

हाँ हम बिल्कुल सहमत हैं कि अमेरिकी सीनेट संसार के सभी द्वितीय सदनों में सर्वाधिक शक्तिशाली है।

Similar questions