Political Science, asked by SnehaReddy359, 9 months ago

ब्रेटन वुड्स समझौता क्या है ब्रिटेन बोर्ड समझौता क्या है

Answers

Answered by sadiquealam51
18

Explanation:

ब्रेटन वुड्स समझौते का अर्थ है :  

ब्रेटन वुड्स समझौता 1944 में अमेरिका स्थित न्यू हेंपशायर के ब्रेटन वुड्स नामक स्थान पर हुआ था।  इसका उद्देश्य औद्योगिक विश्व में आर्थिक स्थिरता तथा पूर्ण रोजगार को बनाए रखना था । इसके लिए राष्ट्रीय मुद्राओं तथा मौद्रिक व्यवस्थाओं का अन्तर्राष्ट्रीयकरण किया गया।

ब्रेटन वुड्स व्यवस्था निश्चित विनिमय दरों पर आधारित थी । इस व्यवस्था में राष्ट्रीय मुद्रा एक दूसरे के साथ एक निश्चित विनिमय दर से बंधी हुई थी।

उदाहरण के लिए हम रुपया डॉलर को लेते हैं । $1 के बदले रूपयों की संख्या निश्चित थी‌  डॉलर का मूल्य सोने से जुड़ा हुआ था।  $1 का मूल्य 35 औंस सोने के बराबर था।

आशा है कि है उत्तर आपकी मदद करेगा।

Similar questions