Hindi, asked by hiteshsinha063, 2 months ago

'बिरादरी बाहर' कहानी के रचनाकार का क्या नाम है ?
-​

Answers

Answered by dibya2244
0

Answer:

बिरादरी बाहर / राजेन्द्र यादव - Gadya Kosh - हिन्दी कहानियाँ, लेख, लघुकथाएँ, निबन्ध, नाटक, कहानी, गद्य, आलोचना, उपन्यास, बाल कथाएँ, प्रेरक कथाएँ, गद्य कोश

Answered by bhatiamona
0

'बिरादरी बाहर' कहानी के रचनाकार का क्या नाम है ?

'बिरादरी बाहर' कहानी के रचनाकार का नाम 'राजेन्द्र यादव' है।

व्याख्या :

राजेंद्र यादव हिंदी साहित्य जगत के एक सशक्त कहानीकार रहे हैं, जिन्होंने हमें कहानियों की रचना की।

‘बिरादरी बाहर’ उनके द्वारा लिखी गई एक सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है। जिसमें आज के समय में नई पुरानी व पुरानी पीढ़ी के बीच के संघर्ष की कहानी का चित्रण किया गया है। इस कहानी के माध्यम से यह बताने की चेष्टा की गई है कि निरंतर बदलती सामाजिक स्थितियां नई-नई बिरादरी को जन्म देती है, जिससे पुराने वर्ग और उनके जीवन मूल्य बदल जाती है और दोनों के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा होती है और यह पुराना वर्ग बिरादरी बाहर होता चला जाता है।

Similar questions
Math, 1 month ago