बीरबहूटी का रूप किस प्रकार है?
Answers
Answered by
3
Explanation:
बीरबहूटी - संज्ञा स्त्रीलिंग [संस्कृत विर + वधूटी] एक छोटा रेंगनेवाला कीड़ा । उदाहरण - (क) कोकिल बैन पाँति बग छूटी । धन निसरी जनु बीरबहूटी । - जायसी (शब्द०) । (ख) बीर- बहूटी बिराजहि दादुर धुनि चहुँओर । मधुर गरज धन बरखहिं सुनि सुनि बोलत मोर । - तुलसी (शब्द०) । विशेष - यह किलनी जाति का होता है ओर प्रायः बरसात आरभ होने के समय जमीन पर इधर उधर रेंगता हुआ दिखाई पड़ता है । इनका रंग गहरा लाल होता है और मखमल की तरह इसपर छोटे छोटे कोमल रोयें होते हैं । इसे 'इंद्रवधू' भी कहते हैं ।
Similar questions