बीरबल की एकलौती लड़की का नाम शान्ता था वह पॉच वर्ष की थी
Answers
बुद्धिमान, हाज़िर जवाब और लोगों को लाजवाब कर देने वाले शहंशाह अकबर के नवरत्नों में से एक बीरबल का नाम महेशदास दुबे था और वो मध्य प्रदेश के सिधी जिले के घोघरा में पैदा हुए थे.
दिन, महीने और साल दर साल बीतते चले गए मगर आज भी मध्य प्रदेश के सिधी जिले में सोन नदी के पार बसा घोघरा कमोबेश वैसा ही है जैसा कई सौ साल पहले हुआ करता था.
कच्चे मकान, टूटी फूटी सडकें और उपेक्षा मानो इस इलाके की नियति बनकर रह गयी हो.
कहा जाता है कि घोघरा गांव में ही बीरबल के पिता गंगादास का घर हुआ करता था और यहीं उनकी माता अनाभा देवी नें वर्ष 1528 में रघुबर और महेश नाम के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. घोघरा गांव सालों से उपेक्षित ही रहा और इसके साथ-साथ उपेक्षित रहे बीरबल की पीढ़ी के लोग.
Answer:
बीरबल की इकलौती लड़की का नाम शान्ता था वह पांच वर्ष की थी
spelling mistake
आप कया जानना चाहते हो मूझे प्रशन समझ नही आया
PLEASE MARK AS BRAINLIEST AND GIVE THANK YOU TO MY ANSWERS AND LIKE IT PLEASE