Hindi, asked by naazjyoti42512, 10 months ago

ब्रज के बिरही लोग दुखारे ये कौन सा रस है

Answers

Answered by shishir303
2

ब्रज के बिरही लोग दुखारे । शांत रस है।

व्याख्या :

शांत रस की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में सांसारिक मोह माया के प्रति ग्लानि या वैराग्य का भाव प्रकट किया जाए तो वहां पर शांत रस होता है। शांत रस में जब सांसारिक मोह माया के प्रति वैराग्य का भाव पैदा होने पर और ईश्वर के प्रति श्रद्धा प्रकट होने पर मन को जो शांति प्राप्त होती हो, वहां शांति रस प्रकट होता है।

इन पंक्तियों में कवि अपने भगवान का महत्व स्पष्ट कर ईश्वर के प्रति भक्ति भाव प्रकट कर रहा है, और उस ये भाव प्रकट करके शांति मिल रही है, इसलिये यहाँ पर ‘शांत रस’ उत्पन्न हो रहा है।

Similar questions