ब्रज की भोर में और आज की भोर में क्या अंतर है class7
Answers
¿ ब्रज की भोर में और आज की भोर में क्या अंतर है ?
✎... ब्रज की भोर और आज की भोर में यह अंतर है कि ब्रज में भोर होते ही ब्रज के घरों के किवाड़ खुल जाते हैं। सब लोग अपने कार्यों पर लग जाते हैं, गोपियां दही बिलोने लगती हैं। दही मथने से उनके हाथों में पहने हुए कंगनों खनकने से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जाता है। ब्रज के ग्वाल-वाल गायों को चराने के लिए निकल पड़ते हैं, उनके हाथ में माखन रोटी होती है और वह उछल कूद मचाते हुए कृष्ण को अपने साथ ले जाने के लिए उनके दरवाजे पर इंतजार करने लगते हैं। जबकि आज की भोर में घरों के किवाड़ तो खुल जाते हैं, लेकिन सुबह-सुबह कोई नहीं होता बल्कि और ना ही कोई गाय चराने जाता है. बल्कि लोग अपने दफ्तर, दुकान, विद्यालय आदि जाने के लिए तैयार होते दिखाई पड़ते हैं। आज की भोर में ना तो गोपियां ना ही ग्वाल-वाल नजर आते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मीरा किसे और क्यों जगाना चाहती है? class 7
https://brainly.in/question/36768499
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○