ब्रजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे
Answers
Answered by
4
Answer:
Hey mate
Explanation:
He was the president of The Soviet Union
Answered by
1
- लियोनिद ईलिच ब्रेझ़नेव (19 दिसम्बर 1906 - 10 नवम्बर 1982) सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति के भूतपूर्व महासचिव थे
- सन् 1964 से सन् 1982 में अपनी मृत्यु तक सोवियत संघ के प्रमुख शासक थे।
- उनका अठाराह साल का शासनकाल जोसेफ स्टालिन के अलावा किसी भी अन्य सोवियत शासक से लम्बा था।
- इस काल में उन्होने एक ओर सोवियत संघ को सैन्य रूप से बहुत शक्तिशाली बनाया और उसका विश्व-स्तर पर प्रभाव बहुत बढ़ाया, लेकिन दूसरी ओर सोवियत संघ की आर्थिक स्थिति काफ़ी मंदा हो गयी।
- सोवियत संघ के प्रभाव वाले पूर्वी जर्मनी के नेता एरिच होन्कर और सोवियत संघ के राष्ट्रपति लियोनेद ब्रेज़नेव के बीच के गहरे संबंध हैं.
- तथाकथित "समाजवादी भाइचारे वाले चुंबन" में दो लोग गले मिलकर तीन बार एक दूसरे का चुंबन लेते थे. लेकिन मुंह वाला चुंबन बहुत आम नहीं था. ये तभी होता था जब दो नेता एक-दूसरे के काफ़ी क़रीब होते थे.
- इस आर्थिक कमज़ोरी को सोवियत संघ के सन् 1991 में ख़त्म होकर टूट जाने का एक मुख्य कारण बताया जाता है।
- कभी विशाल और ताक़तवर देश के रूप में पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ने वाला सोवियत संघ (USSR) अब से 30 साल पहले 25 दिसंबर, 1991 को बिखर गया था.
- सोवियत संघ का दबदबा बीसवीं सदी के क़रीब आधे वक़्त तक रहा और इसने अमेरिका को कड़ी चुनौती दी.
#SPJ2
Similar questions