.)
बिरसा मुंडा के जीवन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है ?
Answers
Answer:
भगवान बिरसा मुंडा का जीवन सबके लिए प्रेरक है। अंग्रेजों के विरुद्ध उनका आंदोलन आदर्श है। उनके साहस, समर्पण और बलिदान से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। ये बातें डीसी रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को बिरसानगर में धरती आबा के शहीद दिवस पर कहीं। भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद डीसी ने लोगों से समाज के प्रति नैतिक दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा। एसएसपी एम तमिल वाणन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लेना चाहिए। समाज से बुराई और कुरीतियों को मिटाने की प्रतिबद्धता दोहरानी चाहिए। जिस साहस के बल पर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के नापाक इरादों को नाकाम करने का प्रयास किया। वैसे ही हमें समाज में जहर फैलाने वालों को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए।