Social Sciences, asked by s22142anakshita00725, 11 hours ago

बिरसा मुंडा की क्या शिक्षाएं थी​

Answers

Answered by jaypatil89116
2

Answer:

बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को बिहार के उलीहातू गांव-जिला रांची में हुआ था। उन्होंने हिंदू और ईसाई धर्म दोनों की शिक्षा ली थी। ... बिरसा ने अपने छोटे से जीवन में अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासियों को एकत्रित कर विद्रोह का सूत्र तैयार कर लिया और उन्हें आवाज उठाने की राजनीति सिखाई।

Answered by aishani0607
1

बिरसा मुंडा एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और एक आदिवासी नेता थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया था. वह एक दूरदर्शी थे जिन्होंने अपने समुदाय, आदिवासी लोगों की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जो ब्रिटिश शोषणकारी नीतियों और अत्याचारों के लगातार पीड़ित थे.

युवा अवस्था में जब बिरसा काम की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा कर रहे थे तब उन्होंने अनुभव किया कि, उनका समुदाय ब्रिटिश उत्पीड़न के कारण पीड़ित था इसने उन्हें विभिन्न मामलों की समझ प्रदान की. इस तथ्य को महसूस करने के बाद कि ब्रिटिश कंपनी भारत में लोगों पर अत्याचार करने और धन को विदेश ले जाने के लिए पहुंची.

mujhe shikshayein to pata nahi par yeh unki biography hai. agar zaroorat pade to aap iska istemaal bhi kar sakte hain.

hope it helps

Similar questions