Hindi, asked by gp475919, 5 months ago

बिरसा मुंडा को लूथरन मिशन स्कूल क्यों पडा​

Answers

Answered by dandiwalgaggar
3

please mark me as brainlist

1766 के पहाड़िया-विद्रोह से लेकर 1857 के ग़दर के बाद भी आदिवासी संघर्षरत रहे. सन 1895 से 1900 तक बीरसा या बिरसा मुंडा का महाविद्रोह 'ऊलगुलान' चला. आदिवासियों को लगातार जल-जंगल-ज़मीन और उनके प्राकृतिक संसाधनों से बेदखल किया जाता रहा और वे इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे. ... बिरसा ने सूदखोर महाजनों के ख़िलाफ़ भी जंग का ऐलान किया.

Answered by jin306
2

Explanation:

बिरसा मुण्डा को लूथरन मिशन स्कूल इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि वहाँ उन्हें दासता का अनुभव हो रहा था। उन्होंने ऐसे दृश्य देखे जिनमें मुण्डा लोगों का शोषण किया जा रहा था। इससे उन्हें बहुत कष्ट हुआ और बिरसा ने अंग्रेजों के कारनामों पर टीका-टिप्पणी करना शुरू कर दिया l

Similar questions