बेस कैंप में लेखिका और उनके दल से मिलने कौन आया था ?
Answers
बेस कैंप में लेखिका बछेंद्री पाल और उनके दल से मिलने प्रसिद्ध पर्वातरोही तेनजिंग अपनी बेटी के साथ आए थे।
बेस कैंप में आरोहियों से मिलने तेनजिंग अपनी सबसे छोटी बेटी डेकी साथ मिलने आए थे। ‘एवरेस्ट मेरी शिखर’ यात्रा पाठ में लेखिका बछेंद्री पाल ने इसका वर्णन करते हुए लिखा कि जब अप्रैल में वह बेस कैंप में थी तो प्रसिद्ध पर्वतारोही तेनजिंग अपनी सबसे छोटी बेटी बेटी के साथ उनके दल से मिलने आए। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्व दिया कि दल के हर सदस्य और हर शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब लेखिका की उनसे बातचीत करने की बारी आई तो लेखिका ने अपना परिचय यह कह कर दिया कि वह बिल्कुल ही नौसिखिया है और एवरेस्ट उसका पहला अभियान है। तेनजिंग यह सुनकर हंसे और लेखिका से कहा एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान ही था। उन्होंने लेखिका बछेंद्री पाल की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि तुम पहाड़ी लड़की हो। तुम्हें तो शिखर पर अपनी पहली कोशिश में ही पहुंच जाना चाहिए।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?
https://brainly.in/question/11755055
═══════════════════════════════════════════
लेखिका को किसके साथ चढ़ाई करनी थी?
https://brainly.in/question/12489172
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
तेनजिंग अपनी छोटी बेटी डेकी के साथ आए थे।