Hindi, asked by jinaborah9642, 10 months ago

बिस्किट खरीदते समय आप उसके पैकेट पर कौन सी दो महत्वपूर्ण जानकारी पढेंगे और आलू खरीदते समय कौन सी दो बातें ध्यान देंगे। कोई एक बात जो इन दोनों वस्तुओं के बारे में बताये जिसके कारण आप उसे अस्वीकार करेंगे और क्यों?

Answers

Answered by halamadrid
6

बिस्किट खरीदते समय मैं उसके पैकेट पर निम्नलिखित जानकारी पढूंगी:

◆मैं सबसे पहले बिस्किट के पैकेट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट व एक्‍सपायरी डेट पढूंगी।

◆मैं यह देखूंगी कि बिस्किट कौनसे ब्रांड या कंपनी का है।

आलू खरीदते समय मैं इन दो बातों पर ध्यान दूंगी:

◆मैं यह देखूँगी कि आलू सड़े हुए तो नही है।

◆ मैं इस बात का ध्यान रखूँगी कि,आलू खराब तो नही है,यानि उनपर काले या हरे रंग के धब्बे तो नही है।

◆यदि बिस्किट का पैकेट कई से फटा हो या उसकी एक्‍सपायरी डेट निकल गई हो तो मैं वह बिस्किट नही खरीदूंगी।

◆यदि आलू किसी भी प्रकार खराब हुए हो,तो मैं उसे नही खरीदूंगी।

Similar questions