बैसाखी का त्यौहार पर अनुच्छेद | Paragraph on Baishakhi Festival in Hindi
Answers
“बैशाखी”
भूमिका-> भारत एक त्योहारों का देश है, यहां हर वर्ष कोई न कोई त्यौहार चला रहता है, जिनमें से एक प्रमुख त्यौहार है बैसाखी का त्यौहार I यह त्यौहार मुख्यतः पंजाब हरियाणा और आसपास के राज्यों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मुख्य रूप से यह सिक्खों का त्यौहार है यह त्योहार हर वर्ष 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है I
मनाने का कारण-> खेतों में रवि की फसल पक करके तैयार हो जाती है और किसान खुशी से झूम उठते हैं I वह अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए त्योहार के रूप में मनाते हैं। दूसरा कारण है सिखों के धर्म खालसा पंथ की स्थापना I सन 1699 में इसी दिन सिखों के अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना करके सिखों को संगठित किया था और तभी से सिख बैसाखी को विशेष महत्व देते हैं और इसे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
बैसाखी का महत्व-> आज बैसाखी का त्यौहार केवल सिखों का त्यौहार नहीं, सभी हिंदुओं का त्यौहार हो चुका है यह सिख धर्म में नववर्ष की शुरुआत है। यह सिख धर्म में नववर्ष की शुरुआत है। यह त्योहार सिखों के लिए बहुत ही हमसे इस महत्व रखता है क्योंकि सिखों के नौवें गुरु सिख गुरु तेग बहादुर ने मुगल सम्राट औरंगजेब के इस्लाम को कबूलने के आदेश को अस्वीकार कर दिया था, इसी दिन से सिख आदेश की शुरुआत हुई थी।
सिख समुदाय के लोग प्रातः काल ही गुरुद्वारे से एक जुलूस निकालते हैं और लोगों को जागृत करते हैं और गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए पूरे शहर में चक्कर लगाते हैं। दिन में पंजाबी भंगड़े के साथ इस फसल के उत्सव को बड़े उत्साह और जुनून के साथ मनाया जाता है I तरह तरह के पकवान बनते हैं और एक दूसरे को बधाई देकर यह त्यौहार मनाया जाता है।
पंजाब किसानों की धरती है और पंजाब की धरती से ही उगा अनाज पूरे हिंदुस्तान का भरण पोषण करता है I इसलिए पंजाब में यह त्यौहार बहुत ही विशेष महत्व रखता है।
उपसंहार-> मुख्य रूप से यह किसानों का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है पर आज बहुत से किसान खेती छोड़ रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है I सरकार को इस विषय पर कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि खेती और त्यौहार दोनों बचे रहें।