बिस्मिल्लाह खान जीवन भर ईश्वर से क्या मांगते रहे और क्यों
इससे उनकी किस विशेषता का पता चलता है
Answers
¿ बिस्मिल्लाह खान जीवन भर ईश्वर से क्या मांगते रहे और क्यों इससे उनकी किस विशेषता का पता चलता है ?
✎... बिस्मिल्लाह खान जीवन भर ईश्वर से सच्चे सुर की नेमत मांगते थे। इससे उनकी ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था और अपनी कला के प्रति समर्पण का पता चलता है।
बिस्मिल्लाह अपने धर्म अर्थात मुस्लिम धर्म के प्रति एक समर्पित इंसान थे, इस कारण वे नमाज भी पढ़ते थे और सजदा भी करते थे। वे नियमित रूप से खुदा से सच्चे सुर की नेमत मांगते थे। वह हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे, वह धार्मिक कट्टरता को नहीं मानते थे। इसी कारण जहाँ एक ओर वह खुदा और हजरत इमाम हुसैन के प्रति श्रद्धा और आस्था रखते तो वहीं दूसरी ओर वह गंगा मैया, बालाजी और बाबा विश्वनाथ के प्रति भी सम्मान भाव रखते थे और वह नियमित रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर में शहनाई वादन करते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○