Hindi, asked by muskan27918, 3 months ago


बिस्मिल्ला खाँ सजदे में किस चीज के लिए गिड़गिड़ाते थे? स्पष्ट करें
please answer me I need it very much

Answers

Answered by sonamsingh48162
1

Explanation:

बिस्मिल्लाह खा सजदे में मधुर संगीत के लिए गिड़गिड़ा ते थे ! वे अपनी शहनाई में ऐसा रस भरना चाहते थे जिसे सुनकर सभी लोग आत्म विभोर एवं मुग्ध हो जाए ! बिस्मिल्लाह खा एक अच्छे शहनाई वादक होने के बावजूद भी सजदे में अच्छी शहनाई वादन की कला की मांग करते थे !

Answered by bhatiamona
1

बिस्मिल्ला खाँ सजदे में किस चीज के लिए गिड़गिड़ाते थे? स्पष्ट करे

यह प्रश्न नौबत खाने में इबादत पाठ से लिया गया है |

व्याख्या :

बिस्मिल्ला खाँ नमाज़ के बाद खुदा के सामने सजदे में गिड़गिड़ाकर खुदा से सच्चे सुर का वरदान माँगते थे | उन्होंने में संगीत का एक जुनून था | उन्होंने अपना  जीवन संगीत-साधना में समर्पित कर दिया था | वह सुर में तासीर लाना चाहते थे कि आँखों से सच्चे मोती की तरह आँसू निकल आएं |

Similar questions