Hindi, asked by avinavkumar867, 19 days ago

बिस्मिल ने अपनी माँ को ऐसा क्यों लिखा है कि इस जीवन में तो तुम्हारा ऋण उतारने का भी अवसर न मिला?​

Answers

Answered by ansh674928
0

Answer:

क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल को जब जेल में फांसी होने वाली थी, तो उन्होंने अपनी मां को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा, ‘केवल एक ही इच्छा थी कि तुम्हारे चरणों की सेवा कर अपना जीवन सफल करूं। किंतु यह इच्छा पूरी होती नजर नहीं आती। शायद मेरी फांसी की सूचना तुम्हें जल्दी ही मिले। मां, मुझे विश्वास है कि तुम यह समझकर धैर्य रख लोगी कि तुम्हारा पुत्र भारत-माता की सेवा में भेंट हो गया, उसने तुम्हारी कोख को कलंकित नहीं किया।’

mark me as brilliant

Similar questions