History, asked by suriyakhan514, 7 days ago

b) सेन वंश के शासकों ने साहित्य को किस प्रकार संरक्षण दिया? Hindi me

Answers

Answered by shishir303
2

¿ सेन वंश के शासकों ने साहित्य को किस प्रकार संरक्षण दिया ?

➲ सेन वंश बंगाल 12वीं और 13वीं शताब्दी का एक प्रमुख राजवंश था, जिसने बंगाल पर लगभग 160 वर्षों तक राज्य किया था। सेन वंश के प्रमुख शासकों में विजय सेन, बल्लाल सेन, लक्ष्मण सेन, आदित्य सेन आदि के नाम प्रमुख हैं। सेन वंश के शासक लक्ष्मण सेन के शासनकाल में साहित्यिक का प्रचुर विकास हुआ। लक्ष्मण सेन ने साहित्यिक गतिविधियों को खूब संरक्षण दिया। लक्ष्मण सिंह के समय उनके दरबार में गीत गोविंद नाम के लेखक थे और प्रसिद्ध वैष्णव कवि जयदेव उनके दरबार में थे। इसके अलावा पवनदूत ग्रंथ के लेखक धोयी तथा आर्यशप्त के लेकर गोवर्धन उनके दरबार के प्रसिद्ध कवि थे। लक्ष्मण सेन ने अद्भुत सागर नामक पुस्तक भी लिखी, जो उसके पिता द्वारा शुरू की गई थी जिसे लक्ष्मण सेन ने पूर्ण किया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions