Hindi, asked by s2207sanchita475, 3 months ago

बंसीवारे ललना, मोरे प्यारे, लाल जी, कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती हैं और वे कौन- कौन सी बातें कहती हैं?​

Answers

Answered by Sm1227
1

Answer:

Shri krishna......!....!

Answered by sumandeepkaur199
12

Explanation:

‘बंसीवारे ललना’ ‘मोरे प्यारे’ व ‘लाल जी’ कहते हुए यशोदा श्रीकृष्ण को जगाने का प्रयास कर रही हैं। वह उनसे कहती हैं कि मेरे लाल जागो, रात बीत गई है, सुबह हो गई है। सबके घरों के दरवाजे खुल गए हैं। गोपियाँ दही बिलो रही हैं। और तुम्हारे खाने के लिए मनभावन मक्खन निकाल रही हैं। तुम्हें जगाने के लिए सभी देव और मानव खड़े हैं जो तुम्हारे दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तुम्हारे सखा, ग्वाल-बाल तुम्हारी जय-जयकार कर रहे हैं। अतः तुम अब उठ जाओ।

Similar questions