बंशीधर के पिता बंशीधर को कैसी नौकरी दिलाना चाहते थे
Answers
¿ बंशीधर के पिता बंशीधर को कैसी नौकरी दिलाना चाहते थे ?
✎... बंशीधर के पिता बंशीधर की ऐसी नौकरी चाहते थे, जिसमें ऊपरी आय हो। अर्थात उनके बंशीधर के पिता चाहते थे कि बंशीधर ऐसी नौकरी करें, जहाँ पर ऊपरी कमाई की जुगाड़ हो यानी वह रिश्वत ले सके।
बंशीधर के पिता के अनुसार नौकरी पेशा व्यक्ति का वेतन तो पूर्णमासी के चाँद के समान है, जो केवल महीने में एक बार दिखता है, और धीरे-धीरे घटता जाता है। रिश्वत यानी ऊपरी कमाई बहता हुआ स्रोत है, जो हमेशा बरकत करता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?
https://brainly.in/question/23220008
वंशीधर या अलोपीदीन में कौन कौन सा पात्र मापको अच्छा लगा सकारण उत्तर दीजिए।
https://brainly.in/question/26107433
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○