बंशीधर ने किससे बैर मोल लिया था ?
Answers
➲ बंशीधर ने पंडित अलोपदीन से बैर मोल लिया था।
‘नमक का दरोगा’ कहानी में बंशीधर एक ईमानदार दरोगा था। उसने एक दिन पंडित अलोपदीन की अवैध नमक से भरी गाड़ियां पकड़ लीं। पंडित अलोपदीन प्रबुद्ध धनी व्यक्ति थे, जिनकी अपने क्षेत्र में धाक थी। लेकिन बंशीधर उनके रुतबे से प्रभावित नहीं हुआ और ना ही उसने पंडित अलोपदीन द्वारा दी जाने वाली रिश्वत स्वीकार नही की। बंशीधर ने अलोपीदीन की नमक से भरी गाड़ियां जब्त कर ली और पंडित अलोपदीन को गिरफ्तार कर लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
मुंशी बंशीधर के पिता ने नौकरी में ओहदे को क्या नाम दिया?
https://brainly.in/question/43625992
अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?
https://brainly.in/question/23220008
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○