Hindi, asked by Ramziii1688, 10 months ago

बात अठन्नी की पाठ की भूमिका

Answers

Answered by ArinSaxena
26

इस कहानी के द्वारा लेखक ने यह संदेश दिया है कि मालिक को अपने नौकरों की छोटी भूलों को क्षमा कर देना चाहिए। जहाँ बाबू जगतसिंह स्वयं रिश्वत लेते है परंतु केवल अठन्नी की चोरी को बर्दाश्त नहीं कर पाते और अपने नौकर रसीला को कठोर दंड दिलवाते हैं। वही मजिस्ट्रेट पद पर विराजमान शेख साहब को भी रसीला की पहली गलती समझ कर माफ़ कर देना चाहिए था क्योंकि वे भी रिश्वतखोर थे फर्क इतना था कि इन दोनों का था। अत: इस कहानी द्वारा  सामाजिक विषमता को दूर करने का संदेश दिया गया है।

Please mark as Brainliest if you got it. :)

If any error found, please let me know.

-----------------------------------------

यदि कोई त्रुटि मिली, तो कृपया मुझे बताएं.

Similar questions